फरीदाबाद और ज़ेवर के बीच बनेगा 6 लेन हाईवे

फरीदाबाद और ज़ेवर के बीच बनेगा 6 लेन हाईवे

 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI ) की तरफ से फरीदाबाद और ज़ेवर एयरपोर्ट के बीच नए हाईवे को मंज़ूरी मिल चुकी है ।  31 किमी लम्बे इस हाईवे का 8 किमी का हिस्सा एलिवेटेड रहेगा। इस हाईवे के अंदर आने वाले गाँवो में से कुछ हैं  फफूंदा, पन्हेरा खुर्द, हीरापुर, मोहनानरहवली, महमदपुर, चैनसा, सोतई, बहबलपुर, हीरापुर, मोहना तथा चंदावली आदि।  

इस हाईवे से फरीदाबाद के साथ साथ गुरुग्राम की भी सीधी कनेक्टिविटी रहेगी जिस से सिर्फ 15 मिनट में आप एयरपोर्ट पहुँच सकते हैं, वर्तमान में  ये दुरी 2 घंटे की है।  

आपको बता दें की NCR में जाम की स्तिथि हर जगह बानी हुई है, जिस से शहर के अंदर से निकलना बहुत मुश्किल होता है, इस तरह के हाईवे से बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ कम समय में अधिक दूरी तय कर सकेंगे, इस हाईवे का अधिकतर हिस्सा करीब 22 किमी हरियाणा में है तथा उत्तर प्रदेश में 9 किमी  हिस्सा है ।  

Comments