![]() |
गुरुग्राम निकाय चुनाव में करीब 45 फ़ीसदी मतदान |
गुरुग्राम में 2 मार्च को हुए स्थानीय निकाय चुनाव में लोगों ने काफी सुस्ती दिखाई और करीब 45 % लोगों ने ही इस मतदान में हिस्सा लिया। इसका मुख्य कारण रहा अलग अलग इलाकों के लोगों में पिछली सरकार से नाराज़गी, और ये नाराज़गी थी सीवर, कूड़ा, सफाई, सड़क आदि को लेकर। हालाँकि पटौदी और मानेसर में मतदाताओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला लेकिन सोहना में मतदाता काफी कम संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखाई दिए। सबसे ज़्यादा मतदाता गाँव और कॉलोनियों से निकलकर आये, सेक्टरों के लोग सुविधावों को लेकर खासे नाराज़ थे और यही कारण रहा कि सेक्टरों से बहुत कम मतदान हुआ।
गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अलग अलग मतदान केंद्रों का जायज़ा लिया तथा सभी टीमों को किस भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए। वैसे छुट- पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
पूरे जिले में करीब करीब 11 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 1100 से अधिक मतदान केंद्र बनाये गए है। मतदान करने वाले इलाके में सबसे ऊपर रहा फर्रुखनगर और सबसे कम मतदान करने वाला इलाका रहा सोहना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें