कोहली का कोहराम

 

किंग कोहली के सामने पाकिस्तान ढेर 

रविवार 23 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट घमासान में विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 6 विकेट से विराट जीत दर्ज की। पाकिस्तानt ने 241 रनों का लक्ष्य भारत को दिया था, जवाब में भारतीय टीम ने 45 गेंदे शेष रहते मैच को 6 विकेट से जीत दर्ज की। 

इस मैच के हीरो रहे किंग कोहली, जिन्होंने 111 गेंदों में  नाबाद 100  रैन बनाये । श्रेयस अय्यर 56 और शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली। 


टिप्पणियाँ