गुरुग्राम में अब नहीं होगी पानी की किल्लत

 

गुरुग्राम में पानी की कमी नहीं होगी

गुरुग्राम में हर साल गर्मियों में होने वाली पानी की किल्लत से छुटकारा मिल सकता है। पेयजल की नई लोन बिछाने का काम पहल से ही शुरू हो चुका है, जोकि फ़ाज़िलपुर झाड़सा से हो रहा है। 

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के अधिकारियों की माने तो चंदू बुढ़ेदा से पानी सेक्टर 72 के बूस्टिंग स्टेशन तक पहुंचाया जाएँगा। इस से गुरुग्राम के करीब 20 से अधिक सेक्टरों को पर्याप्त पानी सप्लाई किया जाएगा। 

टिप्पणियाँ